जबलपुर का सफल होगा मुश्किल
आपको बता दें क सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा से जबलपुर जाने वाले ट्रेन यात्रियों को परेशानी हो सकती है दरअसल सबसे ज्यादा यात्री ट्रेन से जबलपुर जाते हैं लेकिन लंबे समय तक रीवा शहडोल ट्रेन रद्द होने के कारण यात्रियों को अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ सकता है। यात्री बसों में भी भारी भीड़ होने का अनुमान है।
ये ट्रेन रहेगी बंद
रेलवे के मुताबिक 8 से 10 मई तक नागपुर से चलने वाली नागपुर-शहडोल (11201) एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 9 से 11 मई तक शहडोल से चलने वाली शहडोल-नागपुर (11202) एक्सप्रेस रद्द होगी। इसके बाद फिर से 19 से 30 मई तक नागपुर से चलने वाली नागपुर- शहडोल (11201) एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 20 से 31 मई तक शहडोल से चलने वाली शहडोल-नागपुर (11202) एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 8, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 एवं 31 मई को इतवारी से चलने वाली सुभाष चंद्र बोस इतवारी- रीवा (11755) एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जबकि 7, 9, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26, 28 एवं 30 मई को रीवा से चलने वाली रीवा-इतवारी (11756) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।