शाहजहांपुर में होली पर लाट साहब के जुलूस में लाठीचार्ज पर एसपी ने दी सफाई, बोले- झूठी अफवाह न फैलाएं

8
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में होली पर लाट साहब के जुलूस में हुड़दंगियों ने दो जगह उत्पात किया। जुलूस से काफी पीछे नाचते-गाते झुंड बनाकर चल रहे कुछ युवाओं ने आरएएफ के जवानों पर जूत-चप्पल फेंके। इस पर फोर्स ने हुड़दंगियों को दौड़ाकर पीटा।
पुलिस ने नहीं किया लाठीचार्ज: शाहजहांपुर एसपी
वहीं शाहजहांपुर एसपी राजेश एस ने कहा कि शाहजहांपुर में लाट साहब के जुलूस की परंपरा के अनुसार होली के दौरान रंगों के अलावा जूते-चप्पल भी फेंके जाते हैं। एक जगह चार-पांच बच्चों ने लोगों पर ईंट फेंकी। इस पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। लेकिन झूठी अफवाह फैलाई जा रही है कि पुलिस ने होली के जुलूस के दौरान ‘लाठीचार्ज’ किया। जबकि ऐसी कोई घटना नहीं हुई। सदर बाजार थाना क्षेत्र के खेरनीबाग इलाके में यह लाठीचार्ज हुआ। आपको बता दें कि बड़े लाट साहब के जुलूस में घंटाघर पर हुड़दंग करने वालों पर आरएएफ ने हल्का बल कर खदेड़ दिया था। लाठी चलने से हुरियारों में खलबली मच गई।  शुक्रवार को बड़े लाट साहब का जुलूस कड़ी सुरक्षा में निकाला गया। सदर बाजार थाना के नजदीक पंखी चौराहा से होते हुए जुलूस घंटाघर की तरफ बढ़ा। घंटाघर पर काफी भीड़ एकत्रित थी। बताते है कि आरएएफ के आते ही लोगों ने जूते-चप्पल आदि फेंकने शुरू कर दिए। इसे लेकर सड़क पर एकत्रित भीड़ को खदेड़ने के लिए आरएएफ ने लाठीचार्ज कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने घंटाघर पर खड़े हुरियारों को लाठी से खदेड़कर जुलूस को निकलवाया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा में जुलूस को आगे की तरफ रवाना किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.