Shani Amavasya 2025:शनि आमवस्या पर त्रिवेणी संगम में उमड़ा जन सैलाब, किया दान

547

 

उज्जैन। शनि अमावस्या के मौके पर शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन स्थित पवित्र क्षिप्रा नदी में स्नान के लिए पहुंचे। जहां त्रिवेणी मुख्य घाट पर फव्वारों से ही स्नान हुआ। घाट पर महिला एवं पुरुषों के स्नान के लिए पृथक-पृथक व्यवस्था की गई थी, साथ ही जो श्रद्धालु स्नान के बिना सीधे दर्शन करना चाहते थे, उनके लिए अलग बेरिकेटिंग की व्यवस्था की गई। जो लोग स्नान के उपरांत दर्शन करना चाहते थे। उनके लिए पृथक से व्यवस्था की गई।
त्रिवेणी शनि मंदिर के पुजारी पंडित राकेश शर्मा ने बताया कि यह राजा विक्रमादित्य द्वारा स्थापित लगभग 2000 वर्ष पुराना मंदिर है।  शुक्रवार रात 12 बजे से ही मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे थे जिन्होंने रात्रि में ही आस्था की डुबकी भी लगाई।  भगवान शनि देव का पूजन अर्चन कर उनका आशीर्वाद भी लिया। पंडित शर्मा ने बताया कि डेढ़ वर्ष बाद शनिचरी अमावस्या का संयोग आया है यही कारण है कि लाखों श्रद्धालु स्नान करने आए।  पंडित शर्मा ने बताया कि शनि देव की साड़ेसाती से मुक्ति पाने के लिए  लाखों श्रद्धालुओं स्नान किया और उसके बाद पनौती के रूप में पहने हुए कपड़े और चप्पल मंदिर क्षेत्र में ही छोड़ कर चले गए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.