Share Market: एग्जिट पोल के अनुमानों के बाद जमकर झूमा बाजार; सेंसेक्स 2000 तो निफ्टी 800 अंक से ज्यादा उछला

25
मुंबई।लोकसभा चुनाव के परिणाम से एक दिन पहले और एग्जिट पोल के अनुमानों के बाद सोमवार को शेयर बाजार जमकर झूमा। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने-अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले प्री ओपनिंग के दौरान सेसेंक्स ने 2600 अंक से ऊपर की छलांग लगाई। वहीं, निफ्टी भी 800 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला। एक समय अपने ऑल टाइम हाई 76,583.29 तक पहुंचा।

अमेरिका और चीन के आर्थिक आंकड़ों पर भी रहेगी नजर
मीणा के मुताबिक, विदेशी निवेशकों के रुझान भी देखने होंगे। इस महीने उन्होंने भारतीय शेयर बाजार से जमकर पैसे निकाले हैं। इसके अलावा, वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका और चीन के व्यापक आर्थिक आंकड़े भी बाजार की भावनाओं को प्रभावित कर सकते हैं। चुनाव के अंतिम परिणाम यदि एग्जिट पोल के अनुरूप रहे तो मंगलवार को बाजार में तेजी बनी रहेगी।

गिरावट में कर सकते हैं खरीदी
नंदा,मास्टर कैपिटल सर्विसेस के वरिष्ठ वीप अरविंदर सिंह कहते हैं कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों के नतीजों के दौरान बाजार ने शुरुआती घंटों में अच्छी तेजी दिखाई। हालांकि, बाद में सारी बढ़त गायब हो गई। चूंकि बाजार की धारणा तेजी की है इसलिए किसी भी गिरावट के साथ ताजा खरीदारी की जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.