कांग्रेस का काम बांटो और सत्ता में रहो

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के ठाणे में रैली को संबोधित किया

10

मुंबई| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के ठाणे में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जबरदस्त हमला किया है| उन्होंने कहा, कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों का एक ही मकसद है- बांटो और सत्ता में रहो। ऐसे में हम बंटेंगे तो बांटने वाले तो महफिल सजाएंगे ही और जश्न भी मनाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, कि वो सोचते हैं कि यदि हम सब एकजुट हो जाएंगे, तो देश को बांटने का उनका एजेंडा फेल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी वाली रही है। अंग्रेजों की ही तरह कांग्रेस परिवार भी दलित, पिछड़ों और आदिवासियों को अपने बराबर नहीं समझती है। पीएम मोदी ने यहां संबोधन देने से पहले वाशिम में अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन किया| एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा, कि हाल ही में दिल्ली में जो हजारों करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की गई, उसका सरगना कांग्रेस का एक नेता है।

इससे साफ है कि कांग्रेस युवाओं में नशे की लत लगा रही और ड्रग्स के पैसे से चुनाव लड़ना चाहती है। यहां बताते चलें कि पीएम मोदी ने वाशिम से महाराष्ट्र दौरे की शुरुआत की है। यहां पर उन्होंने पोहरादेवी स्थित जगदंबा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। यहां पीएम मोदी खास अंदाज में नजर आए और उन्होंने पारंपरिक ढोल भी बजाया। उन्होंने संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि में पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित की। वाशिम में बंजारा विरासत म्यूजियम का पीएम मोदी ने उद्घाटन भी किया। इसके बाद एक अन्य कार्यक्रम में उन्होंने पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की। यहां बताते चलें कि पीएम मोदी ने वाशिम में करीब 23,300 करोड़ रुपए की कृषि और पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी अनेक योजनाओं की शुरुआत भी की है। इन योजनाओं का सीधा लाभ किसानों को मिलने की उम्मीद जताई गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.