पूर्व सीएम ने कहा कि सीएए कानून लागू होने से अब कोई ताकत रोक नहीं सकती है। उन्होंने कहा कि, हमारे भाई-बहन चाहे वो सिख हों, जैन हों, बौध्द हों या ईसाई हों, जो भी प्रताड़ित होकर इस धरती पर आए हैं उनको नागरिकता देने का कानून सीएए है। एक से बढ़कर एक फैसले हो रहे हैं। हमारा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रगति पथ पर आगे बढ़ता जा रहा है। मोदी के 400 पार के संकल्प को पूरा करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता गांव-गांव में पहुंच रहें हैं और जी-जान से जुट गए हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में 400 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी परचम लहराएगी। पूर्व सीएम ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह मैदान में उतर चुके हैं, बूथ कमेटियां बनाने से लेकर प्रबंधन के सारे काम कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी बंगाल में लोकसभा चुनाव में 35 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
भोपाल। पूर्व सीएम ने कहा कि ममता तो मुझे नजर ही नहीं आती हैं, ममता का मतलब होता है प्रेम, स्नेह, करुणा, दान, आत्मीयता। ममता तो मां के हृदय में होती है, ममता बहन के प्यार में होती है और ममता बेटी के दुलार में होती है, लेकिन ये ममता नहीं ये तो क्रूरता है। बंगाल की पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे केस बनाती है, मुकदमे लाद देती है, लेकिन एक शाहजहां के सामने शीश झुकाने का काम करती हैं। ये क्राइम की सरकार है, ये अन्याय है, अत्याचार है, ये क्राइम, कमीशन और घोटालों की सरकार है। पूरा का पूरा बंगाल टीएमसी की सरकार ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया है। मोदी जी ने बंगाल को एक नहीं अनेक सौगातें दी हैं। मोदी जी राशन देते हैं और दीदी थैली पर अपनी फोटो छपवा लेती थी, मोदी जी आवास देते हैं और दीदी अपना फोटो चिपका लेती हैं।