
मकर संक्रांति पर होने वाले पर्व स्नान को लेकर होमगार्ड ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। 140 अधिकारी व जवानों के साथ 40 आपदा मित्रों को भी यहां तैनात किया गया था। इसके अलावा छह मोटर बोट और लाइफ जैकेट व लाइफ गार्ड के साथ रामघाट सहित सभी घाटों पर जवान मौजूद रहे। सबसे ज्यादा रामघाट पर 45 जवानों की डयूटी लगाई गई थी। होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष कुमार जाट ने बताया कि रामघाट पर स्नान के दौरान हादसा न हो इसके लिए 130 होमगार्ड जवान, 10 अधिकारी, 40 आपदा मित्रों की ड्यूटी लगाई गई है। जवान लगातार श्रद्धालुओं पर निगरानी रख रहे है। इनके साथ ही मां शिप्रा तेराक दल के सचिव संतोष सोलंकी और उनकी टीम के द्वारा भी घाट पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।