नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता के घर पर छापेमारी करने गए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर समर्थकों ने हमला कर दिया था जिसमें तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालांकि, इन घायल अधिकारियों से मिलने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी अस्पताल पहुंचे।
टीएमसी नेता ने भाजपा को ठहराया जिम्मेदार
ईडी के अधिकारियों पर हुए हमले को लेकर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने भाजपा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, ‘जो कुछ भी हो रहा है वह केवल भाजपा की वजह से हो रहा है। मैं काठी में हूं, यहां पैसों का खूब लेनदेन हुआ है और इसके पीछे शुभेंदु अधिकारी का हाथ है। सीबीआई और ईडी यहां क्यों नहीं आती है। यहं केवल टीएमसी नेताओं के घरों में जाकर नकारात्मक वातावरण फैलाने की कोशिश की जा रही है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘आमतौर पर जब आप किसी मशहूर नेता के आवास पर जाते हैं और उनके घर का दरवाजा तोड़ते हैं तो स्थानीय निवासी इससे गुस्सा जरूर होंगे। ईडी ने राज्य प्रशासन को जो रूटीन जानकारी दी वह उन्हें पहले दी जानी चाहिए थी।’
ईडी के अधिकारियों पर हुए हमले को लेकर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने भाजपा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, ‘जो कुछ भी हो रहा है वह केवल भाजपा की वजह से हो रहा है। मैं काठी में हूं, यहां पैसों का खूब लेनदेन हुआ है और इसके पीछे शुभेंदु अधिकारी का हाथ है। सीबीआई और ईडी यहां क्यों नहीं आती है। यहं केवल टीएमसी नेताओं के घरों में जाकर नकारात्मक वातावरण फैलाने की कोशिश की जा रही है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘आमतौर पर जब आप किसी मशहूर नेता के आवास पर जाते हैं और उनके घर का दरवाजा तोड़ते हैं तो स्थानीय निवासी इससे गुस्सा जरूर होंगे। ईडी ने राज्य प्रशासन को जो रूटीन जानकारी दी वह उन्हें पहले दी जानी चाहिए थी।’