JABALPUR: दिव्यांग सब्जी वाले के बेटे ने नेशनल तीरंदाजी में जीता सोना, महज 11 साल की उम्र में बनाया कीर्तिमान
सोहित कुमार की तीरंदाजी के लगाव को देखते हुए रिंकू सिंह उसे लेकर जबलपुर स्थित एमपी स्टेट आर्चरी अकादमी पहुंचे थे और कोच रिचपाल सिंह से मिलवाया था। कोच रिचपाल सिंह ने उसमें छिपी प्रतिभा को देखा और मार्गदर्शन से उसे उभारा। सोहित ने साल 2024 में आयोजित एसजीएफआई स्कूल नेशनल गेम्स गुजरात में तीन अलग-अलग इवेंट में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करवाया। उत्तराखंड में हुए ओपन नेशनल आर्चरी टूर्नामेंट में भी स्वर्ण पदक हासिल किया। उनके निरंतर प्रदर्शन को देखते ओजीक्यू ने सोहित कुमार के साथ अनुबंध किया है।