सपा ने सीएम योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे का निकाला तोड़

98

लखनऊ। आगामी उपचुनावों के बीच यूपी की सियासी सरगर्मी चरम पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे का जवाब देते हुए समाजवादी पार्टी ने लखनऊ की सड़कों पर नए पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ और ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’ जैसे नारे लिखे गए हैं। ये पोस्टर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विजय प्रताप यादव द्वारा लगवाए गए हैं, जिनमें बीजेपी के विभाजनकारी नारे पर एकजुटता और विकास का संदेश दिया गया है।
योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक जनसभा में बांग्लादेश में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा देते हुए लोगों से एकजुट रहने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि देश की समृद्धि और सुरक्षा एकजुटता से ही संभव है। सीएम योगी के इस बयान का उपयोग विपक्षी पार्टियां चुनावी माहौल में जोर-शोर से कर रही हैं, वहीं समाजवादी पार्टी ने योगी के इस नारे को चुनौती दी है। सपा ने ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ का नारा प्रदेश में एकजुटता, सामाजिक सौहार्द्र और विकास का संदेश देने का प्रयास किया है। अब देखना यह है कि इन नारों के बीच मतदाता किसके पक्ष में अपना समर्थन देते हैं और सियासी माहौल किस करवट बदलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.