जबलपुर। व्हीकल फैक्ट्ररी जबलपुर में एवीएनएल ऑफ रोड एक्स्ट्रिम एडवेंचर मोटर स्पोर्ट्स का आयोजन आज 5 मई को प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। व्हीएफजे के मुख्य महाप्रबंधक संजीव कुमार भोला ने हरी झंडी दिखाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में संजीव कुमार भोला ने बताया कि यह ऑफ रोड टेस्ट ट्रैक भविष्य में मोटर स्पोर्ट्स के आयोजन के लिए ओपन रहेगा। विभिन्न मोटर स्पोर्ट्स संगठन या कोई भी इंडिविजुअल व्हीएफजे में संपर्क कर इस ट्रैक का लाभ उठा सकते हैं। इस प्रतियोगिता में 30 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
इन्हें मिला पुरस्कार
प्रतियोगिता में चंद्रशेखर जाधव को प्रथम पुरस्कार, डॉ. निहित अग्रवाल को द्वितीय पुरस्कार तथा आकीब हसन को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । व्हीकल फैक्टरी जबलपुर में एक साल के भीतर यह तीसरा मोटर स्पोर्ट्स इवेंट था। पिछले वर्ष भी एवीएनएल चेयरमैन कप के अंतर्गत ऑटो क्रॉस मोटर स्पोर्ट्स एवं ऑटोफिल्स मोटर रैली का आयोजन निर्माणी में किया गया था, जिसको सभी मोटर स्पोर्ट्स प्रेमियों ने खूब सराहा था। पिछली बार के आयोजन से मिले सकारात्मक परिणाम को देखते हुए इस बार निर्माणी में पहली बार एवीएनएल ऑफ रोड एक्स्ट्रिम एडवेंचर मोटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया।
मिलिट्री ग्रेड व्हीकल्स की होगी टेस्टिंग
इसके लिए व्हीएफजे द्वारा शोभापुर फ्लाईओव्हर के निकट व्हीएफजे इस्टेट में एक्स्ट्रिम ऑफ रोड ट्रैक का निर्माण किया गया था। लेफ्टिनेंट कर्नल रुपिंदर सिंह एवं उनकी टीम ने इस ट्रैक को तैयार किया था तथा इस इवेंट के सफल आयोजन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस इवेंट में सभी प्रतिभागियों ने एक्स्ट्रिम ऑफ रोड मोटर स्पोर्ट्स के अत्याधुनिक तकनीकी फीचर जैसे कि रोड क्लियरेंस, डिफेरेंसियल लॉक, सस्पेंशन, ट्रैक्शन इत्यादि का रियल टाइम अनुभव किया। इस ट्रैक में 10 ऑब्स्टैकल बनाए गए थे। एक्स्ट्रिम ऑफ रोड मोटर स्पोर्ट्स के आयोजन के उपरांत इस ट्रैक पर व्हीएफजे द्वारा विकसित किए जा रहे मिलिट्री ग्रेड व्हीकल्स की टेस्टिंग भी की जाएगी।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर निर्माणी की ओर से कमलेश कुमार,महाप्रबंधक, आशुतोष कुमार, महाप्रबंधक, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं यूनियन एवं संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे। साथ ही इस अवसर पर फील्ड यूनिट जबलपुर के डीडीजी, राजीव जैन जी एवं तोपगाड़ी निर्माणी से भी अधिकारियों ने शिरकत की थी। कार्यक्रम का संयोजन सुबीर बैनर्जी, रौनक छाबड़ा, उदयजीत सिंह, निहित अग्रवाल आदि द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेंद्र सिंह, राहुल तिवारी, गोलू झारिया, रुपेश मिश्रा, अखिलेश्वर नेमा, अभिषेक शर्मा, प्रशांत अहिरवार आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन मोहन कुमार साहू ने किया।