एसटीएफ ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य को गोरखपुर से दबोचा, गिरोह को असलहा सप्लाई करता था आरोपी

11
गोरखपुर। एसटीएफ ने गुरुवार की शाम को चिलुआताल इलाके के बरगदवा में रामलीला मैदान के पास से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। गोरखपुर एसटीएफ व अंबाला एसटीएफ की संयुक्त टीम को यह सफलता प्राप्त हुई है। मनीष लॉरेंस बिश्नोई गैंग को असलहा सप्लाई करने का काम करता था। उसके खिलाफ हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद थाने में वर्ष 2023 में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज था।
हरियाणा एसटीएफ ने लॉरेंस बिश्नोई गैंस से जुड़े सदस्यों की तलाश में मदद के लिए यूपी एसटीएफ से मदद मांगी थी। गोरखपुर एसटीएफ की टीम गैंग से जुड़े सदस्यों की तलाश में जुटी थी। इस बीच एसटीएफ को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य के गोरखपुर होने की सूचना मिली। गोरखपुर एसटीएफ और अंबाला एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार की शाम करीब 5 बजे चिलुआताल इलाके के बरगदवा में रामलीला मैदान के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान बरगदवा के रामलीला मैदान निवासी मनीष कुमार यादव पुत्र सदानंद यादव के रूप में हुई। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग को असलहा सप्लाई करता था। लारेन्स बिश्नोई गैंग को असलहा सप्लाई करने के संबंध में वर्ष 2023 में हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले के शाहाबाद थाने में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है। वह इस केस में वांंछित चल रहा था।
गोरखपुर के शशांक के जरिय लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा मनीष

एसटीएफ की पूछताछ पर गिरफ्तार मनीष कुमार यादव ने बताया कि गोरखपुर के आदर्श नगर सिंघड़िया निवासी शशांक पांडेय के जरिये वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा। शशांक जब अंबाला जेल में बंद था, वहीं उसकी मुलाकात विक्की लाला से जेल में हुई थी। विक्की लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। जेल से छूटने के बाद शशांक भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बन गया। शशांक के जरिये मनीष कुमार यादव भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ गया और ये लोग मध्य प्रदेश के इंदौर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग को असलहा सप्लाई करने लगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.