जबलपुर से हरिद्वार और कन्याकुमारी के लिए चलाई जाएगी समर स्पेशल ट्रेन

36

जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 02191/02192 जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर के मध्य अप्रैल से जुलाई तक के लिए 16-16 ट्रिप साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर प्रस्थान/टर्मिनेट होकर दोनों दिशाओं में कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 02191 जबलपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को दिनांक 17 अप्रैल से 31 जुलाई तक जबलपुर स्टेशन से सायं 6.55 बजे प्रस्थान कर कटनी 8.13 बजे, मैहर 9.08 बजे, सतना 9.40 बजे पहुँचकर चित्रकूट, बाँदा, कानपुर सेन्ट्रल होते हुए गुरुवार को दोपहर 1.20 बजे हरिद्वार स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02192 हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 18 अप्रैल से 01 अगस्त तक हरिद्वार स्टेशन से शाम 4.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह सतना 08.30 बजे, मैहर 090 बजे, कटनी 09.50 बजे और शुक्रवार को 11.15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी। यह स्पेशल ट्रेन कटनी, मैहर, सतना, चित्रकूट, बाँदा, भरुआसुमेरपुर, कानपूर सेन्ट्रल, उन्नाव, बलमु, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद एवं लक्सर स्टेशनों पर रुकेगी।

15-15 ट्रिप चलेगी स्पेशल ट्रेन

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02122/02121 जबलपुर-कन्याकुमारी-जबलपुर के मध्य अप्रैल से जुलाई तक के लिए 15-15 ट्रिप सुपरफास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन जबलपुर प्रस्थान/टर्मिनेट होकर दोनों दिशाओं में नैनपुर, गोंदिया, बल्लारशाह एवं चेन्नई एग्मोर स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 02122 जबलपुर-कन्याकुमारी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 18 अप्रैल से 25 ुजुलाई तक जबलपुर स्टेशन से सायं 4.25 बजे प्रस्थान कर नैनपुर 7.31 बजे, गोंदिया 9.30 बजे पहुंचकर अगले दिन बल्लारशाह 2 बजे पहुँचकर विजयवाड़ा, चेन्नई एग्मोर होते हुए शनिवार को प्रात: 04.45 बजे कन्याकुमारी स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02121 कन्याकुमारी-जबलपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 20 अप्रैल से 27 जुलाई तक कन्याकुमारी स्टेशन से 7.05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह चेन्नई एग्मोर 8.50 बजे, बल्लारशाह 11.10 बजे पहुंचकर तीसरे दिन गोंदिया 03.10 बजे, नैनपुर 05.03 बजे और सोमवार को 08.40 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.