कार्यस्थल का वास्तु का ध्यान रखें

12

कार्यस्थल पर सकारात्मकता जरूरी है ताकि धन का आगमन होता रहे और आप तरक्की करते रहें। इसके लिए कुछ वास्तु संबंधी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। यहां जानें, आपके वर्कप्लेस पर किस सामान को किस दिशा में होना चाहिए…
पूजा का स्थान
अगर आपके केबिन या शाप में आपने छोटा-सा मंदिर बना रखा है तो यह मंदिर आपकी कुर्सी के पीछे नहीं होना चाहिए। मतलब, जब आप बैठें तो आपकी पीठ मंदिर की तरफ नहीं होनी चाहिए।
पैसे या आपका पर्स रखें यहां
ऑफिस या दुकान में पैसे रखने की जगह इस तरह निर्धारित की जाए कि जब अलमीरा या रैक खुले तो उत्तर की तरफ उसका मुंह हो।
किसी भी सूरत में इधर मुंह करके न बैठे
आपका मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ हो तो बेहतर है। यदि संभव न हो तो पश्चिम की तरफ भी मुंह किया जा सकता है। लेकिन भूलकर भी अपनी कुर्सी इस तरह न रखें कि काम करते समय आपका मुंह दक्षिण की तरफ हो।
ऐसी हो आपकी टेबल
आपकी टेबल आयताकार होनी चाहिए और आपकी कुर्सी के पीछे दीवार होनी चाहिए। कुर्सी के पीछे खाली स्पेस न छोड़ें।
बीच का भाग हो खुला
आपके कार्यक्षेत्र का बीच का भाग खुला होना चाहिए। ऑफिस की बाकी जगहों की तुलना में इस जगह में कम से कम सामान रखें। यदि आपकी शॉप है तो कोशिश करें कि कस्टमर के निकलने का रास्ता साइड से न होकर बीच से हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.