मेरठ में बड़े उद्योगपति व भाजपा नेता के घर आयकर टीम की छापेमारी, 3 पार्टनर्स के यहां कार्रवाई

43
मेरठ। मेरठ में बड़े उद्योगपति और भाजपा नेताओं के घर आयकर टीम ने छापेमारी की है। टीपीनगर थानाक्षेत्र में सुबह-सुबह मेरठ आयकर विभाग की टीम विश्वकर्मा बिल्डर्स के यहां पहुंची है।

तीन साझेदारों के यहां कार्रवाई
टीम ने विश्वकर्मा बिल्डर्स के तीनों पार्टनर कमल ठाकुर, प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी और संजय जैन के यहां छापा मारा गया है। टीम अभी कार्रवाई में जुटी है। वहीं आयकर विभाग की छापेमारी से शहर भर में हड़कंप मच गया है।

कमल ठाकुर ने न्यू शंभू नगर कॉलोनी और उत्तर प्रदेश का पहला प्राइवेट इंडस्ट्रियल एस्टेट विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एस्टेट का निर्माण किया। अब इंडस्ट्रियल एस्टेट का विस्तार कार्य भी किया जा रहा है। आयकर की टीम ने मेरठ मॉल, न्यू शंभू नगर सहित तीन अन्य ठिकानों पर जांच शुरू कर दी है। टीम में मेरठ के अधिकारियों के अलावा गाजियाबाद नोएडा के अधिकारी भी शामिल है।
हंगामा करने में जुटे समर्थक, घर में कूदने का भी किया प्रयास
आयकर विभाग की छापेमारी की खबर सुनते ही भाजपा समर्थक बिल्डर के मकान पर पहुंच गए। टीपी नगर थाना क्षेत्र के न्यू शंभू नगर में इनकम टैक्स की कार्रवाई के दाैरान मकान के बाहर हंगामा कर दिया और कुछ समर्थकों ने कूदकर मकान के भीतर जाने का प्रयास भी किया। बता दें कि कार्रवाई के दाैरान माैके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

छापेमारी की खबर सुनते ही पहुंचे समर्थक
इनकम टैक्स की टीम कई गाड़ियों में सवार होकर यहां पहुंची है। यहां भाजपा नेता के आलीशान मकान में कार्रवाई जारी है। वहीं भाजपा नेता के समर्थक बाहर हंगाम करने में लगे हैं। उन्होंनें बाहर तैनात फोर्स से कहा कि किसी अधिकारी को बुला दें हमें बात करनी है। हालांकि किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.