फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी ने मानी हार:बोले- कल से जनता के बीच रहूंगा; पूछा- मोदीजी की गारंटी वाले बताएंगे, मुख्यमंत्री पलटेंगे या नहीं

बहुमत से पहले नीतीश की तरफ अब 127, महागठबंधन 112; एक बड़ी गारंटी मांग तेजस्वी निकल गए

45
पटना। बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पर चर्चा जारी है, लेकिन वोटिंग से पहले ही पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने हार मान ली है। उन्होंने कहा कि आज सदन में बोलने दीजिए, कल से तो मैं जनता के बीच ही रहूंगा। सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास प्रस्ताव रखा। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश को 9वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी और कहा मोदी जी की गारंटी वाले बताएंगे क्या कि मुख्यमंत्री फिर पलटेंगे या नहीं। उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मैं चोर दरवाजे से आया तो वो दरवाजा किसने खोला। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा भारत रत्न का सम्मान नहीं डीलिंग करती है।

इससे पहले विधानसभा में स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हुआ। विपक्ष की मांग पर वोटिंग कराई गई। प्रस्ताव के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 वोट पड़े। इससे पहले राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का विधानसभा के सेंट्रल हॉल में अभिभाषण हुआ। राज्यपाल ने करीब 45 मिनट के अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। वहीं अभिभाषण के दौरान तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लगे। विधानसभा के बाहर हंगामा कर रहे आरजेडी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इधर, आरजेडी के तीन विधायक चेतन आनंद, प्रह्लाद यादव और नीलम देवी सत्ता पक्ष के खेमे में बैठे। वहीं, जेडीयू के विधायक दिलीप राय विधानसभा नहीं पहुंचे।

 

कांग्रेस विधायक शकील अहमद बोले- आप जीत कर भी हार गए

कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खां ने कहा कि ऐसा भी मौका आता है, जब जीत में भी हार दिखती है। आप जीत तो गए हैं, लेकिन आपकी निगाहें शर्म से झुकी हैं। ये सरकार विरोधाभास से भरी हुई है। बीजेपी के इतिहास के बारे में तो नीतीश कुमार ने कई बार कहा है कि ये देश बदल देंगे। लेकिन आप हमेशा बदलते रहे हैं, इसके लिए आपको इतिहास आपको याद रखेगा।

डिप्टी सीएम बोले- मेरे 5 विधायक गायब रहे, सबका हिसाब लूंगा

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मेरे जो 5 विधायक गायब रहे सबका हिसाब लूंगा। आप मुझे लोकतंत्र सिखाएंगे। लोकतंत्र को आप लूट रहे हैं। सबका इलाज करेंगे। सीबीआई 1996 में आई थी। राज्य में सरकार आपकी थी। केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब आप जेल गए हैं। आप भ्रष्टाचारी हैं, ये आपकी पार्टी कह रही है।

सम्राट चौधरी बोले-आप खेला कर रहे थे, हमने आपको खिलौना दे दिया

सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरी भारतीय जनता पार्टी मजबूती के साथ समर्थन करती है। आप लोग तो खेला कर रहे थे, हम लोगों ने आपको खिलौना दे दिया। 1996 से एनडीए का गठबंधन हुआ है। 1995 में नीतीश कुमार को सीएम बनाने के लिए समता पार्टी का गठन किया। लालू यादव की सरकार ने मुझ पर लाठियां बरसाई गई, जेल में डाला गया। बाद में लालू यादव को माफ़ी मांगनी पड़ी। 15 साल लालूजी सत्ता में रहे तो चारा खा गए। जब रेल मंत्री रहे तो नौकरी खा गए। किसी गलतफहमी में मत रहिएगा।

 

शिक्षा मंत्री बोले-शिक्षक नियुक्ति से संबंधित फैसले हमने लिए

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति से संबंधित सभी फैसले मेरे शिक्षा मंत्री रहते लिए गए।विजय चौधरी ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति से संबंधित सभी सैद्धांतिक फैसले मेरे शिक्षा मंत्री रहते लिए गए थे। राजद के लोग सत्ता के लिए समझौता करते हैं। आगे कहा कि मुझे इस बात कि खुशी है कि राहुल गांधी के जमाने में मैं कांग्रेस में नहीं। उन्होंने कहा कि हमने जातीय गणना करवाई, जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा हुआ। सरकार भले नई है, लेकिन हमारा गठबंधन पुराना है। नीतीश जी कभी दबाव मे लेने वाले नेता नहीं है। सरकार भले नयी है लेकिन गठबंधन, समझौता और समझदारी पुरानी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.