बुर्का गैंग की महिलाओं का आतंक, सोने-चांदी के व्यापारियों को देशभर में लूटा, इंदौर में पकड़ाईं

40
इंदौर। इंदौर में बुर्का गैंग की महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा है जो देशभर में कई वारदात कर चुकी है। महाराष्ट्र के साथ ही अन्य राज्यों में भी इनके केस दर्ज हैं। सराफा में चार दिन पहले ज्वेलरी की दुकान से सोने की लटकन चोरी हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने चोरी करने वाली दो महिला चोर और एक साथी को गिरफ्तार किया है। वारदात करने के बाद यह सभी आरोपी मालेगांव भाग गए थे। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर मालेगांव से तीनों को गिरफ्तार किया। डीसीपी ऋषिकेश मीना ने बताया कि इंदौर के प्रदीप जैन की दुकान पर हुई वारदात के मामले में दो महिला चोर सईदा, सायदा और उनके साथी राजेश को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 10 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की सोने की लटकन और कार भी जब्त की गई है। ये महिलाएं देश में कई वारदातें कर चुकी हैं, इंदौर में वारदात करने आईं तो पकड़ा गईं।
पुलिस को चकमा देने के लिए कई बार ऑटो बदले
व्यापारी प्रदीप ने अपनी शिकायत में बताया कि सराफा में मण्डोत ज्वेलर्स नाम से उनकी दुकान है। कुछ दिन पहले बुर्का पहने महिलाएं दुकान पर सोने की लटकन लेने के लिए आईं थी। एक लटकन उन्होंने पसंद की और कहा कि इसमें कुछ कमी है ठीक कर दीजिए। एक हजार रुपए एडवांस भी दिए। उन्होंने शाम को वापस आने का कहा लेकिन शाम को नहीं आईं। जब शाम को प्रदीप ने जब दुकान का सामान जांचा तो पता चला कि करीब 150 ग्राम से अधिक की सोने की लटकन गायब है। इस पर उन्होंने तत्काल सराफा थाने में केस दर्ज करवाया।
burqa gang womens fraud indore news
कई वारदातें कबूल की
आरोपी महिलाओं ने महाराष्ट्र में कई वारदातें कबूल की हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह से वे महाराष्ट्र के चिखली और कई अन्य जिलों में भी वारदात कर चुकी हैं। पुलिस ने तीनों को हिरासत में रखा है और पूछताछ कर रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.