जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में सुरक्षाबलों के वाहन पर आतंकी हमला, 5 जवान घायल

110

जम्मू। कश्मीर में उड़ी सेक्टर के अंतर्गत गुलमर्ग सब-सेक्टर में बूटापथरी इलाके में आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला कर दिया। इसमें करीब 5 जवानों के घायल हो गए। सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है।

 

इससे पहले आज (गुरुवार) सुबह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि बिजनौर के रहने वाले शुभम कुमार को बटागुंड गांव में आतंकवादियों ने गोली मार दी थी, जिससे वह हाथ में गोली लगने से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पिछले एक हफ्ते में कश्मीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है और अब यह पांचवीं मुठभेड़ है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.