बारामूला में हुई मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, सर्च अभियान जारी

154

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सेना ने सर्च अभियान जारी रखा है, इसी बीच बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। शनिवार को हुई इस मुठभेड़ से पहले वाटरगाम इलाके में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई थी।
मुठभेड़ के संबंध में अधिकारी ने बताया, कि सर्च के दौरान हुई गोलीबारी में जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। आतंकी के हथियार को मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिया गया है। फिलहाल मारे गए आतंकवादी की पहचान का पता लगाया जा रहा है। उक्त अधिकारी ने बताया कि सर्च अभियान इलाके में लगातार जारी है, जो आगे भी जारी रहेगा। यहां बतलाते चलें कि सेना, अर्धसैनिक बल और स्थानीय पुलिस सहित सुरक्षा बल मिलकर पिछले करीब 03 माह से जम्मू-कश्मीर में सर्च के साथ आतंकवाद विरोधी अभियान चला रखे हैं। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए भी पूरे जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा सतर्कता बरती जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले 02 माह के दौरान आतंकवादियों ने डोडा समेत कठुआ, पुंछ, राजौरी, रियासी और उधमपुर जिलों में सेना, सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ घात लगाकर हमले करने की रणनीति बना रखी है। आतंकवादियों के हमलों को देखते हुए सर्च अभियान चलाया गया है। आतंकवादियों की तय कार्यप्रणाली, अचानक हमला कर जंगलों में गायब हो जाने के खिलाफ भी सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की है। सुरक्षा बलों के अधिकारियों का कहना ​​है कि आतंकवाद विरोधी रणनीति कारगर साबित हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.