अमेठी। उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट अमेठी एक बार फिर चर्चा में है। यहां का चुनावी मुकाबला काफी रोचक होता रहा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को 90 हजार वोटों से हराया था। इसके बाद 2019 में स्मृति ने राहुल को पटकनी देते हुए 55 हजार वोटो से हरा दिया। इस तरह दोनो नेताओं ने एक दूसरे से बदला लेकर हिसाब बराबर कर लिया। अब 2024 में फिर लोकसभा चुनाव हो रहे हैं अमेठी पर नेताओं से लेकर आमजनों तक की नजरें टिकीं हुई हैं। राहुल बनाम स्मृति ईरानी की चुनावी जंग होगी या नहीं होगी इसे लेकर असमंजस है। लेकिन ये स्पष्ट है कि आज राहुल और स्मृति ईरानी का आमना सामना अमेठी में होना है। आज ही स्मृति अमेठी पहुंच रहीं है तो राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी अमेठी पहुंचेगी।
आज दोपहर 3 बजे राहुल की न्याय यात्रा अमेठी में प्रवेश करेगी। राहुल गांधी कोहरा ककवा से अमेठी की सीमा में प्रवेश करेंगे। राहुल गांधी पुलिस लाइन, ककवा ओवर ब्रिज, गांधी चौक, जामा मस्जिद, सागर तिराहा, देवी पाटन और वारामासी से होकर गौरीगंज के गांधी नगर टोल प्लाजा के पास पहुंचेंगे। यहां राहुल गांधी जनसभा करेंगे।इस जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल होंगे। 15 साल अमेठी से सांसद रहे राहुल गांधी 2019 में हार के बाद अमेठी में कम सक्रिय हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव से चंद हफ्ते पहले राहुल के अमेठी पहुंचने पर अटकलें तेज हैं। अटकलें इसलिए भी है क्योंकि यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष घोषणा कर चुके हैं कि राहुल अगला चुनाव अमेठी से ही लड़ेंगे। आज जब राहुल गांधी अमेठी पहुंचेंगे इससे पहले स्मृति ईरानी अमेठी पहुंच चुकी होंगी।
स्मृति टीकरमाफी, भादर, भावापुर, रतापुर, सोनारी कला, रामगंज, नगर डीह, खाझा और नेवडिया में जन संवाद करेंगी। राहुल रात को फुर्सतगंज के अकेलवा मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे। फिर अगली सुबह उनकी यात्रा रायबरेली की तरफ निकल जाएगी।लेकिन स्मृति ईरानी अगले चार दिन अमेठी में रहेंगी।आज अमेठी में राहुल वर्सेस स्मृति ईरानी का जो माहौल दिखेगा उसकी शुरुआत 2014 में तब हुई थी जब स्मृति ईरानी राहुल के खिलाफ चुनाव लड़ने अमेठी आईं थी।राहुल और स्मृति ईरानी अमेठी से दो चुनाव में एक दूसरे के सामने रहे हैं। 2014 में राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को करीब 90 हजार वोट से हराया था । 2019 में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को करीब 55 हजार वोट से हराया था यानी अमेठी के चुनावी जंग में दोनों का स्कोर 1-1 से बराबर रहा है। हालांकि आज जब दोनों नेता अमेठी में होंगे तब भी एक दूसरे के आमने-सामने नहीं होंगे क्योंकि राहुल गांधी की न्याय यात्रा शहरी इलाकों से गुजरेगी वहीं स्मृति ईरानी ग्रामीण इलाकों में जनसंवाद करेंगीं।