ड्राइवर को झपकी आने से रांग साइड गई कार ट्रक से टकराई, भोपाल के चार लोगों की मौत, महाकुंभ से लौट रहे थे

196
 भोपाल। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने के बाद कार से भोपाल लौट रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसा कार चालक को झपकी आने से हुआ। झपकी आने के बाद चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और वह रांग साइड में चली गई। इस दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक टक्कर मारने के बाद कार को 50 मीटर तक घसीटते हुए लेकर चला गया दर्दनाक हादसे में भोपाल निवासी चार लोगों की मौत हो गई है। उप्र के महोबा जिले की पुलिस मर्ग कायम कर हादसे की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार महोबा जिले में कानपुर-सागर हाइवे पर श्रीनगर के बरा नाले के पास शुक्रवार को सुबह करीब नौ बजे हादसा हुआ है। हादसे में भोपाल के हिनौती सड़क बैसरिया रोड निवासी नरेश नागर पुत्र सिद्धनाथ, अवधेश नागर पुत्र बाबूलाल व कार चालक भूरा गुर्जर निवासी बरखेड़ी थाना नजीराबाद की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि नागर परिवार की बेटी 23 वर्षीय पूजा की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

इधर, अंबेडकर ब्रिज पर हादसा, कार ने आटो को मारी टक्कर 
इधर, राजधानी भोपाल में गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर के बीच बने अंबेडकर ब्रिज पर फिर से हादसा हो गया। गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने पीछे से लोडिंग ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार चालक और हैल्पर कांच टूटने के बाद सड़क पर गिरे। दोनों को गंभीर चोट आई हैं। राहगीरों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार जब्त कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात सूचना मिली के कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने अंबेडकर ब्रिज पर एक कार ने लोडिंग ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो में ड्राइवर कपिल जैन (28) निवासी छोला मंदिर और हैल्पर सौरभ सौंलंकी (32) सवार थे। दोनों को गंभीर चोट आई हैं। दोनों माल लोड कर मिसरोद इलाके से छोला लौट रहे थे। ऑटो में ऑयल के केन लोड थे। बीएमडब्ल्यू कार नंबर एमपी 04 सीके 4393 का चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.