बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर केंद्र ने पंजाब समेत 9 राज्यों में जारी किया अलर्ट
खांसी, लगातार सर्दी और नाक से खून के लक्षण दिखें तो लें डॉक्टर की सलाह
चंडीगढ़। केंद्र सरकार के डेयरी एवं पशुपालन विभाग ने तत्काल प्रभाव से पंजाब में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट पंजाब के अलावा 9 अन्य राज्यों में भी जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक यह फ्लू लगातार बढ़ते खतरे और घातक एच5एन1 वायरस के फैलने के खतरे को देखते हुए जारी किया है।
मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि केंद्र सरकार के डेयरी और पशुपालन विभाग ने चेतावनी दी है कि बीमारी वाला चिकन खाने से कोई भी व्यक्ति इस घातक वायरस की चपेट में आ सकता है। इसलिए चिकन खाने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इतना ही नहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस वायरस के कुछ सबसे खराब लक्षणों के बारे में भी जानकारी दी है, जिनमें गंभीर खांसी, लगातार सर्दी और सबसे खतरनाक नाक से खून आना शामिल है। यदि किसी को भी इन लक्षणों का अनुभव होता है तो वह तुरंत डॉक्टर की सलाह ले।
मंत्रालय की सचिव ने जारी पत्र में कहा है कि भारत में एवियन इन्फ्लूएंजा (एच5एन1) वायरस फैल गया है। जो लोग संक्रमित चिकन खाते हैं वे वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। पत्र में कहा गया है कि जनवरी 2025 से 9 राज्यों में यह वायरस के मामले सामने आए हैं, जिनमें सरकारी स्वामित्व वाले पोल्ट्री फार्म भी शामिल हैं। इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस पर ध्यान देने की जरुरत है। सभी सरकारी, वाणिज्यिक और पिछवाड़े पोल्ट्री फार्मों को जैव सुरक्षा उपायों को मजबूत करना होगा। बता दें कि पंजाब में बड़ी संख्या में लोग रोजाना चिकन का सेवन करते हैं, सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं और बच्चे भी मांसाहारी खाना खाते हैं।