Jabalpur : 24 घण्टों में दूसरी हत्या से दहला शहर, शादी-समारोह में गए युवक को उतारा मौत के घाट

41

जबलपुर । पिछले 24 घण्टों मंे लगातार 2 हत्याएं होने से शहर के लोगों मंे डर का माहौल बन गया है। विगत 17 फरवरी को सदर थानातंर्गत युवक की हत्या का मामला शांत हुआ नहीं था कि मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात गढ़ा क्षेत्र में 23 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी मौके से फरार हो गए, जानकारी लगते ही गढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक आधारताल थाना के गायत्री नगर से रजक समाज की बारात गढ़ा शक्ति नगर आई थी। इसी बारात में मृतक अभिषेक रजक भी शामिल हुआ था। बारात स्थल से कुछ ही दूरी पर अभिषेक सड़क किनारे अकेला खड़ा हुआ था। तभी लड़की पक्ष की तरफ से दो युवक करण और अर्जुन रजक विवाह में शामिल हुए थे। किसी बात को लेकर उनका पड़ोस के ही एक लड़के से विवाद हो गया। शोर सुनकर अभिषेक मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसे वहां से जाने का कहा। इसी बात को लेकर मृतक और आरोपियों की बहस हो गई, जिसके बाद करण-अर्जुन ने मिलकर अभिषेक की हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल हालत में अभिषेक काफी देर तक वहीं पर पड़ा रहा। जब मृतक के भाई शेखर ने जब उसकी तलाश शुरू की तब घटना के बारे में जानकारी मिली। शेखर ने तुरंत परिवार वालों को सूचना दी। आनन-फानन में अभिषेक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी लगते ही गढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.