

प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी तेजा सज्जा और अमृता अय्यर की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ‘हनुमान’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। कम बजट की यह फिल्म अपनी रिलीज के 14 दिन में ही 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही। ‘हनुमान’ ने 14 दिन में 150.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं, ‘फाइटर’ की रिलीज के बाद भी ‘हनुमान’ दर्शक बटोरने में सफल नजर आ रही है। फिल्म ने 15वें दिन यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर 8.50 करोड़ रुपये की कमाई की। अब ‘हनुमान’ का कुल कलेक्शन 158.90 करोड़ रुपये है।
