फिल्म निर्देशक सुधा कोंगरा एक बार फिर से दक्षिण के स्टार सूर्या के साथ एक फिल्म कर रही हैं, जिसे लेकर उन्होंने कुछ बातें साझा की है। सुधा कोंगरा और सूर्या पूरननूरु फिल्म पर काम कर रहे हैं। यह बालीवुड एक्टर अक्षय कुमार और सूर्या की साथ में दूसरी फिल्म है।
सुधा ने एक हालिया साक्षात्कार में, पूरननूरु के बारे में बात करते हुए कहा कि यह फिल्म एक व्यवस्था विरोधी कहानी पर आधारित है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म 60 के दशक में हुए हिंदी विरोधी आंदोलन की पृष्ठभूमि में सेट है। सुधा कोंगरा ने आगे बताया कि पूरननूरु एक ऐसी फिल्म है, जिसमें उत्पीड़न विरोधी कहानी देखने को मिलेगी। सुधा का मानना है कि उनकी सभी फिल्मों में अत्याचार के खिलाफ मोर्चा खोला जाता है। उन्होंने अपनी फिल्म साला खड़ूस का जिक्र करते हुए कहा कि उसमें बॉक्सर लड़की अपने रास्ते में आने वाली बाधाओं को पार करती है। सुधा ने कहा कि समाज में कई तरह का उत्पीड़न, अलगाव और विभाजन मौजूद है। उन्होंने महिलाओं के पितृसत्ता के जाल में फंसे होने का जिक्र करते हुए कहा कि अधिकतर महिलाएं लंबे वक्त से इसका सामना कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बात को स्वीकार करके पितृसत्ता को मात देनी होगी।
पूरननूरु सूर्या की 43वीं फिल्म है। इसमें सूर्या के साथ-साथ दुलकर सलमान, विजय वर्मा और नाजरिया भी नजर आएंगे। इसका निर्माण सूर्या की ही प्रोडक्शन कंपनी 2डी एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है। संगीतकार जीवी प्रकाश फिल्म की धुनें तैयार कर रहे हैं। बता दें कि इन दिनों निर्देशक सुधा कोंगरा अपनी फिल्म सरफिरा को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। सरफिरा सुधा द्वारा ही निर्देशित सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक है, जिसमें सूर्या लीड रोल में नजर आए थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.