500 करोड़ में बनेगी फिल्म रामायण, राम की भूमिका में नजर आयेंगे रणबीर कपूर

36

बालीवुड निर्देशक नितेश तिवारी अपनी अगली मेगा बजट फिल्म रामायण को लेकर खासी चर्चाओं में हैं। यह फिल्म जहाँ अपने बजट को लेकर चर्चाओं में है, वहीं इस फिल्म की स्टार कास्ट ने भी दर्शकों को अपने साथ अभी जोड़ने में सफलता प्राप्त कर ली है।
दर्शक इस फिल्म की हर छोटी से छोटी जानकारी को लेकर खासे उत्सुक हैं। बताया जा रहा है कि नितेश तिवारी की यह फिल्म लगभग 500 करोड़ के बजट में बनकर तैयार होगी और जब तक इसका प्रदर्शन होगा, तब यह हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी मेगा बजट फिल्म होगी। मार्च 2024 में फ्लोर पर जाने वाली नितेश तिवारी की रामायण में राम की भूमिका के लिए रणबीर कपूर और सीता की भूमिका के लिए दक्षिण भारत की ख्यातनाम अभिनेत्री साईं पल्लवी को लिया गया है।
केजीएफ से पैन इंडिया स्टार बने अभिनेता यश को रावण की भूमिका के लिए चुना गया है। वहीं अब तीन और महत्चपूर्ण किरदारों के लिए लारा दत्ता, सनी देओल और बॉबी देओल को लेने की बात सामने आ रही है। बड़े पैमाने पर बनाई जा रही मूवी ‘रामायण’ फिल्म में कैकेयी के रोल के लिए लारा दत्ता को फाइनल किया जा सकता है। कैकेयी रामायण का वो मुख्य किरदार है, जिसके बिना रामायण नहीं होती। बताया जा रहा है कि नितेश तिवारी ऐसे अभिनेताओं को लेना चाहते हैं जो भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी कहानी के पात्रों को करने में सक्षम हों।
उनका मानना है कि लारा दत्ता राजा दशरथ की तीसरी पत्नी रानी कैकेयी की भूमिका निभाने के लिए बिल्कुल सही हैं। यह एक बड़ा रोल है जो रामायण में पूरे संघर्ष को दिखाता है और लारा नितेश तिवारी की फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। बताया जा रहा है कि निर्माताओं ने इन दिनों अपने अभिनय और पुन: प्राप्त सफलता के चलते दर्शकों में छाए देओल बंधु—सन्नी देओल और बॉबी देओल—को अपने इस मेगा प्रोजेक्ट में जोड़ने का फाइनल निर्णय ले लिया है। सन्नी देओल को भगवान हनुमान की भूमिका में और बॉबी देओल को रावण के भाई कुंभकरण की भूमिका के लिए फाइनल किया जा सकता है।
बता दें कि नितेश तिवारी ने हिन्दी सिनेमा में अपना एक अलग मुकाम अपनी फिल्मों के जरिये बनाने में सफलता हासिल की है। दर्शकों को उनकी फिल्मों का इंतजार रहता है। गत वर्ष प्रदर्शित उनके निर्देशन में बनी फिल्म बवाल, जो सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित हुई थी ने दर्शकों को अपने साथ जोड़ने में सफलता प्राप्त की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.