जबलपुर। एटीएम में जाकर मशीन तोड़कर रुपए निकालने की फिराक में रहे एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी औजारों से लैस होकर एटीएम में घुसा, और मशीन तोड़ने का भरसक प्रयास करने लगा। इसी दौरान अचानक मशीन से सायरन की तेज आवाज बजने लगी। जिसे सुनते ही क्षेत्र में गश्त लगा रही पुलिस ने धर दबोच लिया। इस मामले में कोतवाली थाना द्वारा बताया गया कि साथ एवं 8 मार्च की दरमियानी रात लगभग 3:30 बजे पुलिस द्वारा क्षेत्र में गशत की जा रही थी । इसी दौरान कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बने एक एटीएम में अचानक तेज आवाज के साथ सायरन बजाने की आवाज सुनाई दी। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक आदमी एटीएम मशीन तोड़ने का प्रयास कर रहा था, जिसे तुरंत घेरा बंदी कर पकड़ा गया।
मौके से बरामद हुआ लोहे का बका
पकड़े गए आरोपों से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दीपचंद निवासी शहपुरा डिंडोरी बताया। वही आरोपी के पास से भारी मात्रा में औजार पाए गए। पुलिस के मुताबिक जब वह आरोपी के पास पहुंची तब तक उसने एटीएम मशीन का सामने वाला हिस्सा तो तोड़ दिया था, लेकिन रुपए तक नहीं पहुंच पाया।
पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी बीते कुछ माह से जबलपुर में रह रहा था और मजदूरी किया करता था। पुलिस द्वारा आरोपी के पास से एक लोहे का बका भी बरामद किया गया है।
पुराने रिकार्ड खंगाल में जुटी पुलिस
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि बैंक प्रबंधन की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वही आरोपी के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी एक मजदूर है। अचानक उसके मन में एटीएम तोड़ने का ख्याल कैसे आया इसकी जानकारी भी पुलिस द्वारा जुटाए जा रही है। बरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।