छोटे तालाब में कचरा फेंक रहे शख्स से महापौर ने पकड़वाया कान, तालाबों का निरीक्षण करने पहुंची थीं मेयर
गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में नमामि गंगे अभियान चलाया जा रहा है। निरीक्षण करने पहुंची महापौर मालती राय ने कहा है कि स्वच्छता अभियान के लिए भोपाल में 12 जलाशयों को चिन्हित किया गया है। निगम कर्मचारियों को जलाशय की सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हर रोज शाम को अभियान की रिपोर्ट ली जाएगी। अतिक्रमण, कचरा और जलकुंभी की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। 10 दिन के इस अभियान में 12 जलाशयों को जनता की मदद से साफ किया जाएगा।
महापौर हेल्प लाइन की शिकायतों का जल्द किया जाएगा निराकरण
तालाबों का निरीक्षण करने पहुंची महापौर मालती राय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 16 मार्च के बाद महापौर हेल्प लाइन में कई शिकायतें आई हैं, जिसका निराकरण करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। शिकायतों की सूची बनकर तैयार है, अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जल्द ही सभी शिकायतों का निराकरण कर लिया जाएगा। अधिकारी-कर्मचारियों की तरफ से लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।