बदमाशों ने युवक के पेट और सीने पर चाकू से 20 से ज्यादा वार कर मौत के घाट उतारा

82

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां सरेराह एक युवक की हत्या कर दी। आरोपी ने चाकू से युवक पर एक के बाद एक तबाड़तोड़ वार किये। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। यह पूरी घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। इंदौर के परदेशीपुरा इलाके के खटके बाली गली में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एक हत्या की वारदात हुई। जिसके सीसीटीवी भी सामने आए है। जिसमें सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति को बदमाश ने चाकू से बार-बार गोदकर हत्या कर दी। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। मृतक की पहचान विनोद राठौर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परदेशीपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस के मुताबिक, विनोद पर हमलावर ने कई बार चाकू से हमला किया और उसके बाद मौके से फरार हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, हालांकि जानकारी मिली है कि मृतक विनोद राठौर शराब पीने का आदी था। परदेशीपुरा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

 

पड़ोस में रहने वाले युवक से हुआ था विवाद
विनोद राठौर स्टेशन वाली गुरुकृपा होटल पर वेटर का काम करता था। बताया जा रहा है कि पड़ोस में रहने वाले युवक से विवाद हुआ था। जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया। हत्याकांड में प्रमोद साईं यादव का नाम सामने आया है। वह कुलकर्णी भटठा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि विनोद राठौर ने नशे को लेकर मुखबिरी की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.