मंत्री कौन होगा ये राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा’, शपथ ग्रहण के बाद बोले सीएम

41

भोपाल। मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का चार दिवसीय पहला सत्र आज से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में नई सरकार के विधायकों को शपथ दिलाई गई। उमंग सिंगार को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया।

ये पीढ़ी परिवर्तन का दौर है, इसे सकारात्मक लें : शिवराज सिंह चौहान

विधानसभा में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से कहा कि आज विधानसभा में बड़ा सुखद वातावरण रहा। ये पीढ़ी परिवर्तन का दौर है। मोहन यादव मुख्यमंत्री हैं। उमंग सिंगार नेता प्रतिपक्ष हैं। इसे सकारात्मक रूप से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैने 17 साल से ज्यादा प्रदेश की सेवा की है, लेकिन स्वाभाविक रूप से एक राज्य के नागरिक के नाते की है। मोहन यादव और ज्यादा बेहतर विकास के आयाम स्थापित करें। पूर्व सीएम ने आने वाली भूमिका को लेकर कहा कि भाजपा एक मिशन है और यह पार्टी तय करती है कि आप कहां काम करोगे। हमारा लक्ष्य लोकसभा की 29 सीट जीतना है।

16वीं विधानसभा के पहले सत्र में विधायकों के शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मीडिया से रूबरू हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों ने मेरे साथ शपथ ग्रहण की है। प्रशासनिक व्यवस्था अच्छी चले इसके लिए सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का प्रशिक्षण कराया जाएगा, ताकि सदन की कार्रवाई बेहतर ढंग से चल सके। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा कि मध्य प्रदेश में कौन-कौन मंत्री बनेंगे। राष्ट्रीय संगठन स्तर पर इसकी तैयारी चल रही है।

विपक्ष से सहयोग की उम्मीद
मैं उम्मीद करता हूं कि विपक्ष अपना सकारात्मक रवैये के साथ विधानसभा की कार्रवाई में सहयोग प्रदान करें और बेहतर योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ मध्य प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाए।

सभी मंदिरों का निर्माण और विकास होगा
भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जो भी योजनाएं हैं वो मध्य प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाएंगी और आदिवासी क्षेत्र को आगे बढ़ाएंगी। इसको लेकर डबल इंजन की सरकार लगातार काम करती नजर आएगी। महाकाल लोक से लेकर मैहर तक सभी मंदिरों का निर्माण और उनका विकास किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष के लिए नरेंद्र सिंह तोमर नामांकन दाखिल किया

मध्य प्रदेश 16वीं विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र सिंह तोमर नामांकन दाखिल किया है। नरेंद्र सिंह तोमर निर्विरोध चुने जाएंगे। उन्हें विपक्ष का साथ मिला है। प्रोटेम स्पीकर उन्हें शपथ दिलाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष का चयन 20 दिसंबर को होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.