Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
जबलपुर। अपने ही ढाबे में एक संचालक द्वारा जुआ खिलाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाने की पुलिस द्वारा दबिश देते हुए कई जुआरियो को गिरफ्तार किया है। इस मामले में बरगी थाना प्रभारी कमलेश चौरिया ने बताया कि आज 12 मार्च को क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि बरगी अंतर्गत बमबम ढाबा का संचालक अपने ढाबे के पीछे जुआ खिलवा रहा है। मामले की जानकारी लगते ही क्राइम ब्रांच एवं बरगी पुलिस द्वारा बम बम ढाबे में दबिश दी गई। दबिश के दौरान पुलिस को देख जुआरी भागने लगे, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
83 हजार नगद बरामद
पूछताछ करने पर अपना नाम शेख मेहमूद निवासी ग्राम बसा बरगी नगर, चंद्रभान बर्मन निवासी त्रिमूर्ति नगर बरगी, शेख सलमान निवासी बरगी नगर , उदय सिंह राजपूत निवासी बरगी, समर बहादुर सिंह निवासी सुकरी बरगी, गोविंद पटेल निवासी पटेल मोहल्ला बरगी, सतेन्द्र उर्फ सत्तू जैसवाल निवासी बरगी, संदीप लोधी निवासी पटेल मोहल्ला बरगी , बमबम ढाबा संचालक सुरेन्द्र तिवारी उर्फ बमबम निवासी पटेल मोहल्ला बरगी बताया। पुलिस ने इस मामले में कुल नौ जुआरियो को गिरफ्तार कर उनसे 83 हजार 200 रूपए नगद, 10 मोबाईल तथा ताश के 52 पत्ते जप्त करते हुए आरोपियों के विरुद्धजुआ एक्ट की कार्रवाई की।