फ्लोरिडा। यूके के डहरम काउंटी में एक पालतू सांप साल भर तक गायब रहा और एक दिन अचानक घर के पास ही दिख गया। सांप के मालिक के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। सांप के अचानक ही गायब होने पर उसने मालिक ने सोचा कि उसने उसे हमेशा के लिए खो दिया है। लेकिन एक साल बाद अचानक ही उसे एक कौए ने घर के गार्डन में गिरा दिया जिसे पा कर मालिक हैरान हुए बिना नहीं रह सके। एन्गस नाम का यह कॉर्न सांप स्पेनीमूर इलाके में वहीं से भाग निकला था जहां उसे पाला गया था। लेकिन हैरानी इस बात की है कि वह एक साल तक सर्दियों में खुद को जिंदा रखने में सफल रहा। जॉल लॉसन ने बाताया कि उसे यह सांप अपने गैराज के काफी पास में मिला। उसका कहना था कि उसने एक कौए ने पकड़ने की कोशिश की होगी और उसी ने उसने पास में गिरा दिया होगा।
रेस्कूअर का काम करने वाले जॉन का कहना है कि आम तौर पर सांप ऐसे जीव नहीं हैं जो सर्दियों में खुद को जिंदा रख सकें वे अपने शरीर से गर्मी नहीं निकाल पाते हैं इसलिए वे खुद को जिंदा रखने के लिए आसपास के माहौल के तापमन पर ज्यादा निर्भर रहते हैं। अधिक ठंड के मौसम में वे खाना तो दूर हिल भी नहीं पाते हैं। सर्दियों की स्थिति में सांपों की स्थिति यह हो जाती है कि उनका प्रतिरोध तंत्र कमजोर हो जाता है और वे बीमारियों से भी ठीक से नहीं लड़ पाते हैं। इसका यही मतलब है कि ठंड के हालात में वे मर जाते हैं। लेकिन एन्गस का एक साल के समय के बाद बच कर वापस आ जाना वाकई हैरान करने वाला है।
वहीं हैरान करने वाली वापसी पर जॉन कहते हैं कि आस पास बहुत सारे कौए हैं और अधिक संभव यही है कि एक कौए ने इस सांप को उठा लिया होगा और उसे उड़ने दौरान रास्ते में उससे सांप गिर गया होगा या उसने खुद ही इस सांप का गिरा दिया होगा। जो पास के बगीचे में गिर गया होगा। दुनिया में जहां गुमशुदा इंसानों का मिलना मुश्किल है, वहीं अगर गुमशुदा पालतू जानवर कभी अचानक ही वापस आ जाए तो उसे किसी चमत्कार से कम नहीं कहा जाएगा।