कूनो में चीतों को पानी पिलाने वाले की गई नौकरी, वन विभाग ने माना वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करने वाला कृत्य
श्योपुर। कूनो में मादा चीता ज्वाला और उसके 4 शावकों को तश्तरी में पानी पिलाने वाला वीडियो जमकर वायरल हुआ। लेकिन ट्रेंड हो रहे इस वीडियो ने पानी पिलाने वाले शख्स को मुश्किल में डाल दिया है। दरअसल वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान सत्यनारायण गुर्जर के रूप में हुई है। जो कि वन विभाग में ही पदस्थ कर्मचारी है। वीडियो में सत्यनारायण कम-कम की आवाज लगाकर चीतों को पानी पीने के लिए बुलाता नजर आ रहा है। जब यह वीडियो जमकर वायरल हुआ तो वन विभाग के अधिकारियों के कान खड़े हो गए और वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए सत्यनारायण को नौकरी से निकाल दिया गया है।
चीतों की जान जाने के बाद से संवेदनशील है वन विभाग
दरअसल कूनो में नामीबिया से लाए गए चीतों को बसाए जाने के दौरान दर्जन भर से ज्यादा चीतों की अकाल मौत हो गई थी। उस दौरान वन विभाग के साथ-साथ सरकार पर भी कई सवालिया निशान लगाए गए थे। जिसके चलते वन विभाग चीतों के मामले में काफी संवेदनशील रहा है। ऐसे में वायरल हुए वीडियो को देखकर वन्य अधिकारियों की नजरें भी खटक गईं। जिसके चलते यह कार्रवाई होना बताया जा रहा है।