JABALPUR: छात्रा से दुष्कर्म करने बिहार से जबलपुर आया था टीचर, एग्जाम टिप्स देने के बहाने होटल बुलाकर की ज्यादती

44

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवती के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खास बात यह है कि आरोपी बिहार का रहने वाला है कि और यूट्यूब पर प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन तैयारी कराने में काफी फेमस है। पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट की जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

ऑनलाइन क्लास से हुई थी पहचान
पीड़िता के अनुसार ऑनलाइन क्लासेस के जरिए हुई जान-पहचान के बाद शिक्षक जबलपुर आया। रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता युवती प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। उसने इंटरनेट मीडिया पर बिहार के एक शिक्षक का वीडियो देखा, जिसमें गणित को सरल तरीके से हल करने के तरीके थे। वीडियो से वह प्रभावित हुई। शिक्षक के गणित के वीडियो वह लगातार देखने लगी। वह लगभग दो वर्ष से शिक्षक के वीडियो देख रही थी।

शादी का वादा कर बनाए संबंध
शिक्षक के पढ़ाने का अंदाज युवती को खूब पसंद आया और उसने शिक्षक विकास कुमार के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो किया। धीरे-धीरे उनके बीच चौटिंग होने लगी। दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल फोन नंबर आपस में साझा किया। पढ़ाई की बात करते-करते उनकी आपस में अच्छी मित्रता हो गई। युवती के अनुसार आरोपी शिक्षक 12 मार्च को पटना से ट्रेन से जबलपुर पहुंचा। यहां एक होटल पर उसने युवती को मिलने बुलाया। फिर मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर शादी वादा कर उसे चुप रहने की धमकी दी। घटना के बाद आरोपी वापस लौट गया, जब युवती ने उससे शादी के लिए पूछा तो शिक्षक उसे फोन पर ही धमकाने लगा। इसके बाद लड़की ने आपबीती अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.