जबलपुर। सालों से जर्जर हालत में पड़ी सड़क बनाने की मांग को लेकर एक गांव के दर्जनों लोगों ने आज लोकसभा चुनाव के दिन मतदान का बहिष्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा कई सालों से सड़क बनवाने की अपील प्रशासन से की जा रही है। परंतु आज दिनांक तक सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है। इस मामले में पनागर अंतर्गत ग्राम पंचायत धरहर निवासी सुनील सिंह सैयाम ने कि उनके गांव तक पहुंचने का मार्ग सालों से जर्जर हालत में पड़ा हुआ है। कई बार ग्रामीणों द्वारा सड़क बनवाने की मांग को लेकर प्रशासन से दरकार लगाई जा चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कलेक्ट्र की जनसुनवाई से लेकर क्षेत्रीय विधायक तक को सड़क बनाने की बात कही, परंतुहर हर बार उन्हे सिर्फ आश्वासन ही मिला।
ग्रामीणों को मनाने पहुंचे अधिकारी
जानकारी के मुताबिक मतदान बहिष्कार की बात सुनते ही प्रशासनिक अधिकारी ग्राम पंचायत धरहर के रह वासियों को मनाने पहुंच गए हैं। वही ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उन्हें लिखित में सड़क बनाने का आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक वह वोट डालने नहीं जाएंगे। इधर मतदान केंद्र भी सुबह से खाली पड़ा हुआ है। जहां पर चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों द्वारा वोट डालने वाली जनता का इंतजार किया जा रहा है।