मुंबई से लखनऊ आ रहे विमान में मच्छरों का आतंक, यात्रियों ने वीडियो बनाकर एयरलाइंस से की शिकायत

18
लखनऊ। मुंबई से आ रही उड़ान में मच्छरों से परेशान यात्रियों ने शिकायत की है। इससे पहले 31 मार्च को चेन्नई की फ्लाइट में भी यात्रियों ने अमौसी एयरपोर्ट पर शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इंडिगो की फ्लाइट 6ई-643 मुंबई से रोजाना सुबह पौने पांच बजे उड़ान भरकर अमौसी सुबह 6:50 बजे पहुंचती है। इसमें सफर करने वाले दिलीप की ओर से शिकायत की गई कि सुबह की फ्लाइट ने जैसे ही उड़ान भरी, मच्छरों ने काटना शुरू कर दिया। सभी यात्री मच्छरों से परेशान दिखे। इसकी शिकायत क्रू से की गई, पर कोई सुनवाई नहीं हुई। विमान की अन्य यात्री प्रिया राजपाल ने घटना का वीडियो बनाकर इंडिगो एयरलाइंस से शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि विमान की सफाई पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.