Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
जबलपुर। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक चोरों का आतंक इस कदर फैला हुआ है कि आमजनता के साथ ही अब पुलिसकर्मी भी इन चोरों के रडार पर हैं और बेखौफ होकर चोर गिरोह पुलिसकर्मियों को भी अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहरपुरा थाना अंतर्गत सामने आया जहां चोर गैंग ने पुलिस विभाग में पदस्थ एक एसआई के घर को ही निशना बना डाला और जेवर नगदी लेकर फरार हो गए। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ही ही इन चोरों से बच नहीं पा रहे हैं तो आमजनता का आखिर क्या होगा। देखा जा रहा है जिले में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। बैखौफ चोर बड़ी ही आसानी से रात के अंधरे में घरों, दुकानों को अपना निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
शादी-समारोह में गया था परिवार
जानकारी अनुसार शहपुरा थानाक्षेत्र निवासी एसआई ऋषि रजक नरसिंहपुर जिले के कोतवाली थाने में पदस्थ है। गत दिवस रात लगभग 10 से 12 बजे के बीच वह परिवार के साथ नरसिंहपुर हाईवे रोड भैरू माता के पास एक शाही समारोह में शामिल होने गए थे। जब वह वापस घर लौटकर आए तो देखा की घर का ताला टूटा हुआ था। वहीं अंदर सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी में रखे नगदी, जेवर मिलाकर लगभग 10 लाख से अधिक का सामान गायब था। पुलिस ने एसआई की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।