मुरैना में पुलिस लाइन शस्त्रागार के ताले तोड़ 200 कारतूस ले गए चोर

488

मुरैना। पुलिस लाइन के शस्त्रागार (कोत) का ताला तोड़कर चोर पिस्टल के 142 और एसएलआर के 58 कारतूस ले गए। कोत में रखे हुए शस्त्रों की चोरी के मामले में पुलिस अ‎धिकारी ने एफआईआर कराने के निर्देश दिए। पुलिस लाइन मुरैना में विशेष सशस्त्र बल की पांचवीं बटालियन और सेकंड बटालियन की एक–एक कंपनी से चोरी हुई। बदहाली के बाद पुलिस द्वारा इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। एक पु‎लिस अ‎धिकारी ने बताया कि एसएएफ की दो बटालियन के 200 कारतूस भी गायब हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.