जबलपुर : 35 लाख के जेवर और हजारों की नगदी उड़ा ले गए चोर, दो हफ्तों के अंदर क्षेत्र में तीसरी बड़ी चोरी  

25
जबलपुर । खितौला में सूने घरों में लगातार हो रही चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खितौला में फिर चोरों ने लखराम मोहल्ला में सूने घर को निशाना बनाते हुए घर का ताला तोड़कर करीब 35 लाख के सोने चांदी के जेवरात और 70 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसके पहले खितौला थाना क्षेत्र में बीते 12 दिन में चोरी की यह तीसरी बड़ी वारदात है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक खितौला वार्ड क्रमांक 13 लखराम मोहल्ला निवासी अतुल शुक्ला के मुताबिक आर्केस्ट्रा में की बोर्ड बजाते हैं। उनके बड़े भाई और भाभी नवोदय विद्यालय उमरिया में पदस्थ हैं। मां नागलक्ष्मी 3 दिसंबर को बड़े भाई के यहां चली गई थीं। 6 दिसंबर को आर्केस्ट्रा कार्यक्रम करने घर में ताला लगाकर जबलपुर चला गया था। रविवार रात घर पहुंचा तो देखा कि घर के गेट का दरवाजा टूटा पड़ा था। घर के अंदर पहुंचा तो तीनों कमरों का सामान बिखरा पड़ा था। आलमारियों में मां और भाभी के सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। अतुल शुक्ला के मुताबिक चोरों ने 70 हजार नगद एवं लगभग 4 लाख रूपयों के जेवर चोरी कर लिए।
 लगातार हो रही चोरियां
खितौला थाना क्षेत्र में बीते 12 दिनों के अंदर चोरी की यह तीसरी बड़ी वारदात है। इसके पहले दो घरों में हुई चोरियों का पुलिस सुराग भी नहीं लगा पाई, चोरों को पकडऩा तो दूर की बात है। चोरी की बड़ी वारदातों को लेकर पुलिस के प्रति लोगों में भारी आक्रोश है। आमजन का कहना है कि आखिर पुलिस कर क्या रही है। चोरी की वारदातों का जल्द खुलासा नहीं हुआ तो पुलिस के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरेंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.