‘यह राष्ट्रपति का अपमान’, आडवाणी को भारत रत्न मिलने के दौरान PM मोदी के खड़े न होने पर बिफरी कांग्रेस

57
नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजा गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में आडवाणी के आवास पर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया। इस बीच, कांग्रेस ने रविवार को पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान किया है।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा अपने आवास पर आडवाणी को भारत रत्न प्रदान करते हुए तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरों में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पीएम मोदी कुर्सियों पर बैठ हैं, जबकि राष्ट्रपति मुर्मू खड़े होकर भाजपा नेता को प्रशस्ति पत्र सौंप रही हैं।

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति का किया अपमान- जयराम रमेश
जयराम रमेश ने तस्वीरों के साथ अपने पोस्ट में कहा कि हमारे राष्ट्रपति का अपमान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निश्चित रूप से खड़ा होना चाहिए था। वहीं रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की रैली में बोलते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रपति के सम्मान में भी खड़े नहीं हुए और आरोप लगाया कि भाजपा को संविधान में कोई विश्वास नहीं है।

राष्ट्रपति भवन ने एक्स पर पोस्ट की तस्वीर
गौरतलब है कि राष्ट्रपति मुर्मू ने रविवार को पूर्व उपप्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता को उनके आवास पर देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और आडवाणी के परिवार के सदस्य शामिल हुए थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.