नई दिल्ली। रविवार को तीन प्रमुख इंडियन एयरलाइंस – इंडिगो, विस्तारा और अकासा की 50 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इंडिगो की 18, विस्तारा की 17 और अकासा की 15 उड़ानों पर यह धमकियां भेजी गईं। पिछले 14 दिनों में 350 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम की झूठी धमकियां दी जा चुकी हैं। हालांकि, जांच के बाद सभी धमकियों को झूठा पाया गया, पर इससे उड़ान सेवाओं पर व्यापक असर पड़ा और यात्रियों में भय का माहौल बना।
एयरलाइंस अधिकारी के अनुसार, इन धमकियों की वजह से एविएशन सेक्टर को भारी वित्तीय नुकसान झेलना पड़ा है। धमकियों के चलते एविएशन मिनिस्ट्री को 600 करोड़ रुपये से अधिक की हानि हुई है, जो उड़ानों की देरी, अतिरिक्त सुरक्षा जांच और ऑपरेशनल व्यवधान के कारण हुआ। सरकार ने उठाए ये कदम इन घटनाओं के बाद केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए आईटी मिनिस्ट्री के माध्यम से सोशल मीडिया कंपनियों को झूठी जानकारी के प्रसार को रोकने के निर्देश दिए हैं।
26 अक्टूबर को जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि यदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ऐसी सूचनाओं को तुरंत नहीं हटाते हैं, तो उन्हें आईटी एक्ट के तहत मिलने वाली इम्युनिटी रद्द की जा सकती है। साथ ही, इन प्लेटफॉर्म्स को संबंधित अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।