भिक्षुक महिला के तीन स्मार्ट फोन हुए चोरी

33

जबलपुर। फिल्मों में तो आपने ऐसे कई भिखारियों को देखा होगा जिनके पास एड्रांयड फोन हैं। लेकिन शहर में एक भिक्षुक महिला ने फिल्मों की यह बात सही साबित कर दी है। भीख मांगकर अपना जीवन यापन करने वाली इस महिला का मोबाईल फोन चोरी हो गया। यह बात महिला ने रोते हुए लोगों को बताई। लेकिन खास बात यह है कि महिला के पास एक नहीं बल्कि तीन मोबाईल फोन थे। जो एक के बाद एक चोरी हो गए। अब महिला अपनी फरियाद लेकर पुलिस के पास पहुँची है ताकि उसका मोबाईल वापस मिल सके।
आजकल के आधुनिक दौर में भिखारी भी आधुनिक हो गए हैं। स्मार्ट फोन आ जाने से इसमें काफी तेजी से विकास भी हुआ। आज जहां स्मार्ट फोन हर किसी की जरूरत बन गया है तो वहीं अब इससे भिखारी भी अछूते नहीं हैं। कोतवाली थाना अंतर्गत भीख मांंगकर जीवन यापन करने वाली महिला इसका उदाहरण है। बदलते दौर में यह महिला भी आधुनिक हो गई हो, भले ही वह पढ़ी लिखी नहीं है लेकिन स्मार्ट फोन की जानकारी ऐसी रखती है जैसे कोई पढ़ा लिखा व्यक्ति हो। कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर में भीख मांगने वाली और दुकानदारों का छोटा-मोटा काम करके अपना पेट भरने वाली महिला का एंड्राइड मोबाइल तीसरी बार चोरी हो गया है। चोरी हुए मोबाइल की कीमत लगभग 12 हजार रुपये बताई गई है। इस मामले में महिला ने बताया कि इससे पहले भी उनके 3 एंड्राइड मोबाइल चोरी हो चुके हैं। उन्होंने थाने के सामने लगे कैमरों का भी संकेत दिया है और कहा कि यदि इन कैमरों की जांच की जाए तो चोर पकड़ा जा सकता है जो उनके मोबाइल चुरा रहा है।

महंगे फोन खरीदने की है शौकीन
भिक्षुक महिला के संबंध में कहा जा रहा है कि यह महिला स्मार्ट फोन उपयोग करने के साथ साथ महंगे स्मार्ट फोन खरीदने की भी शौकीन है। महिला का ज्यादातर समय फोन में ही गुजरता है। इस दौरान वह यहाँ के दुकान संचालकों का छोटामोटा काम करके पैसे एकत्रित करती है और मोबाईल रिचार्ज करवाती है। महिला ने अब तक जितने भी मोबाईल खरीदे हैं उसकी कीमत 10 से 15 हजार के बीच में है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.