Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
यरुशलम। बीते एक साल से ज्यादा समय से इस्राइल और हमास के बीच जंग जारी हैं। वहीं, इस युद्ध की लपटें लेबनान और ईरान तक पहुंच चुकी हैं। गाजा में हमास प्रमुख याह्या सिनवार और बेरूत में हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्ला को मार गिराया जा चुका है। अब इस्राइल लगातार एक के बाद एक चौंकाने वाले दावे कर रहा है। अब इस्राइली रक्षा बलों ने हिजबुल्ला के वित्तीय केंद्र की खुफिया जानकारी का खुलासा किया। बताया कि जिस बंकर में नसरल्ला मारा गया वहां खजाना ही खजाना है। बता दें, यह चौंकाने वाला खुलासा रविवार रात इस्राइली वायु सेना द्वारा किए हवाई हमलों के बाद हुआ। इन हमलों का मकसद ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्ला की अपने ऑपरेशन को फंड देने की क्षमता को कमजोर करना था। आईडीएफ के मुताबिक, यह सीक्रेट बंकर बेरूत के बीचों-बीच अल साहेल अस्पताल के नीचे है। यह हसन नसरल्ला का बंकर है, जहां अरबों का सोना और नकदी है।