ट्रंप की सुरक्षा में चूक: रिसोर्ट के ऊपर उड़ने लगा विमान एफ-16 ने खदेड़ा

13

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित रिसॉर्ट मार-ए-लागो के एयरस्पेस में एक अनाधिकृत विमान घुस आया। तुरंत एयरफोर्स ऐक्टिव हो गई और एफ-16 फाइटर जेट्स की मदद से उस खदेड़ दिया। इससे पहले पेंसिलवानिया की एक सभा के दौरान उनपर हमला हुआ था और गली कान को छूकर निकल गई थी। एक बार फिर उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक एक ही दिन में तीन बार विमान इस एयरस्पेस में घुसे। पहले 11:05 पर, इसके बाद 12:10 और फिर 12:50 बजे के आसपास तीन विमान पाम बीच के एयरस्पेस में उड़ान भर रहे थे। बता दें कि पिछले कुछ सप्ताह में कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय वेबसाइट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप जब अपने रिसॉर्ट पहुंचे थे तब तीन बार एयरस्पेस का उल्लंघन किया गया। एक बार 15 फरवरी को और दूसरी बार 17 फरवरी को इस तरह की घटना घटी। इसके बाद 18 फरवरी को भी पाम बीच के पास एक विमान उड़ान भरता हुआ पाया गया। अब इस इलाके में ऐसे विमानों को तैनात कर दिया गया है जो कि आसमान में ही किसी एयरक्राफ्ट को नष्ट कर सकते हैं और जमीन पर कोई नुकसान भी नहीं होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.