Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
बाराबंकी। लखनऊ सुल्तानपुर व अयोध्या नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर शाम सड़क हादसों में दो लोगोें की मौत हो गई। दोनों को टक्कर लगने के बाद वाहन रुके नहीं। उनकी तलाश पुलिस कर रही है। थाना क्षेत्र लोनीकटरा के ककरी गांव निवासी बरमाल उर्फ पच्चू सिंह के पुत्र दुर्गा बक्श सिंह (40) बाइक से अंसल लखनऊ जा रहे थे। लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर छंदरौली मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए। पुलिस गंभीर अवस्था में सीएचसी त्रिवेदीगंज लेकर पहुंची तो मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है। वहीं, सफदरगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर जलालपुर गांव के पास इसी गांव के राजेश की पत्नी सोनिया (42) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई। रात करीब साढ़े आठ बजे सफदरगंज के एसएचओ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।