एके शर्मा उपमहाप्रबंधक खदान और कोलिहान खदान, प्रीतम सिंह प्रबंधक, हंसराम कर्मचारी, जीडी गुप्ता ईकाई प्रमुख, एके बैरा सहायक उप महाप्रबंधक मैकेनिकल, वनेंदू भंडारी सहायक उप महाप्रबंधक विजिलेंस, निरंजन साहू वरिष्ठ प्रबंधक रिसर्च, भागीरथ सिंह, करण सिंह गहलोत सुरक्षा अधिकारी और रमेश नारायण सिंह वरिष्ठ प्रबंधक खदान को अब तक बाहर निकाला गया है।सभी को हेल्थ चेकअप किया जाएगा
नीम का थाना के कलेक्टर शरद मेहरा से सुबह करीब 8:30 अमर उजाला के संवाददाता से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि 3 तीन लोग पहले ही रेसक्यू किए जा चुके हैं। अब 5 लोगों को और बाहर निकाला जा रहा है। अगले कुछ मिनटों में ये लोग बाहर निकल आएंगे। हालांकि, बाहर आने के बाद इनका हेल्थ चेकअप किया जाएगा। अंदर मोबाइल काम नहीं करते हैं, इसलिए इनकी क्या स्थिति थी इसकी जानकारी अभी प्रशासन के पास नहीं है। उम्मीद है कि आज ये ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा।
किसी का हाथ तो किसी का पैर टूटा
झुंझुनू सरकारी अस्पताल के डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि खदान में फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं। लेकिन, किसी के हाथ तो किसी के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। तीन लोगां की हालत गंभीर थी, ऐसे में उन्हें जयपुर रेफर किया गया है। जहां, उनका इलाज चल रहा है।