मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट कंपनी में दम घुटने से दो सिक्योरिटी गार्ड्स की मौत, जांच में जुटी पुलिस

25

फरीदाबाद। फरीदाबाद के सेक्टर-25 स्थित गली नंबर 10 प्लॉट नंबर-2 में स्थित पांचाल मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दम घुटने से दो सिक्योरिटी गार्ड्स की मौत हो गई। बताया जा रह है कि दोनों गार्ड रूम में अंगीठी जलाकर सो रहे थे। प्रथम दृष्टि से पुलिस भी मान रही है कि अंगीठी से निकली जहरीली गैस से दम घुटा, जिससे दोनों की मौत हो गई।

 

पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की असल वजह का खुलासा होगा। वहीं, परिजनों का आरोप है कि गार्ड रूम में वेंटीलेशन के लिए कोई भी एग्जॉस्ट डोर नहीं था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.