उदयपुर चाकूबाजी कांड: छात्र देवराज ने तोड़ा दम, अस्पताल के बाहर विरोध शुरू, बनी तनाव की स्थिति, इंटरनेट बंद

20
उदयपुर। चार दिन पहले (16 अगस्त) उदयपुर में हुई चाकूबाजी की घटना में घायल स्टूडेंट की मौत हो गई है। एमबी अस्पताल में भर्ती छात्र की दोपहर करीब 3 बजे तबीयत बिगड़ गई थी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद अस्पताल के बाहर भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया। छात्र के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
छात्र की मौत के बाद अस्पताल के बाहर लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है और नारेबाजी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इलाज के नाम पर हमें क्यों पागल बनाते रहे। मौके पर तनाव की स्थिति देखते हुए प्रशासन का जब्ता तैनात हो गया है। कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल, उदयपुर ग्रामीण फूल सिंह मीणा मौके पर मौजूद हैं।

इटरनेट सेवा बंद, अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात
शहर में बाजार से लेकर विभिन्न चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। अफवाहों से शहर को बचाने के लिए नेटबंदी भी बढ़ा दी गई है। आज रात 10 बजे तक नेट बंद रहेगा। एमबी अस्पताल के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। वारदात के दिन यहां बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई थी। ऐसे में अस्पताल परिसर में उदयपुर एसपी योगेश गोयल और अन्य अधिकारी खुद सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

ये था पूरा विवाद
सूरजपोल थाना क्षेत्र के भाटियानी चौहटा स्थित आर्य समाज स्कूल के बाहर बीती 16 अगस्त को छात्रों में आपसी कहासुनी के बाद चाकूबाजी हो गई थी। दसवीं में पढ़ने वाले छात्र ने अपने सहपाठी पर चाकू से हमला कर दिया था। वारदात को अंजाम देकर वो मौके से फरार हो गया था। हमले में छात्र देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया था। हमलावर छात्र का नाम अयान बताया गया था। घायल और हमलावार दोनों ही दसवीं कक्षा के छात्र हैं और आर्य समाज स्कूल में ही पढ़ते हैं।

डॉक्टरों ने कही थी दुआओं की बात
घायल देवराज के उपचार के लिए जयपुर के बाद कोटा से भी डॉक्टर की टीम उपचार के लिए आई है। पूरा मेडिकल बोर्ड उसके उपचार में लगा हुआ है और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि उसकी हालत में जल्द से जल्द से सुधार हो। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया था कि डॉक्टर्स की टीम उपचार में लगी हुई है। छात्र का बीपी बढ़ा हुआ है, इसलिए बीपी का डोज बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि बेहतर उपचार के बावजूद घायल देवराज को हम सब की दुआओं की जरूरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.