रेप के आरोप में उज्जैन डिप्टी कलेक्टर भोपाल से गिरफ्तार

4 दिन पहले बड़वानी में FIR दर्ज होने के बाद से फरार थे

202

भोपाल। उज्जैन में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर डॉ. अभय सिंह खराड़ी को रेप के मामले में बड़वानी महिला पुलिस ने गुरुवार रात को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। उन पर एक महिला कर्मी ने 29 अप्रैल को दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। FIR दर्ज होने के बाद से ही वे फरार चल रहे थे।

खराड़ी बड़वानी में थे पदस्थ

लोकसभा चुनाव के चलते एक महीने पहले ही उनका उज्जैन ट्रांसफर हुआ था। वे 2016 में बड़वानी में एसडीएम रह चुके हैं। इस दौरान उन पर पीड़िता से डरा धमका कर रेप करने का आरोप है।

पुलिस आरोपी अधिकारी की गिरफ्तारी के लिए कई जिलों में दबिश दे रही थी। शुक्रवार दोपहर को आरोपी अधिकारी को हिरासत में लेकर भोपाल से बड़वानी लाया गया। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें सेंट्रल जेल भेज दिया।

चेहरे पर तेजाब डालने की दी थी धमकी

उज्जैन जाने के बाद भी अधिकारी ने महिला का पीछा नहीं छोड़ा और इसके चलते महिला की शादी में भी बाधा उत्पन्न हुई। डॉ खरारी महिला का जहां भी रिश्ता तय होता था, यह कहते हुए तुड़वा देता था कि वह उसकी पत्नी है। महिला की शिकायत के मुताबिक डॉक्टर खरारी उसे बेहोश कर सिंदूर भरकर फोटो भी खींच लेता था। ताकि वह यह सिद्ध कर सके कि वह उसकी पत्नी है। वह फोन पर उसके चेहरे पर तेजाब डाल कर खराब कर देने और उसका अपहरण कर लेने की धमकी भी देता था। उसका यह कहना था कि यदि वह उसकी नहीं हुई तो किसी और कि नहीं हो सकती।

 

अफसर ने मोबाइल स्विच ऑफ कर रखा था

महिला थाना टीआई अलका मेनिया ने बताया कि आरोपी अफसर की गिरफ्तारी के लिए चार सदस्यीय टीम उनकी तलाश में कई जिलों में पहुंची। खराड़ी ने चालाकी दिखाते हुए अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर रखा था। उसकी तलाश में पुलिस टीम सबसे पहले धार पहुंची, वहां से इंदौर पहुंची। उसके बाद साइबर टीम की मदद से भोपाल में दबिश देकर गुरुवार रात उन्हें गिरफ्तार किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.