Ujjain Mahakal: प्रधानमंत्री पद की शपथ से पहले मोदी के लिए महाकाल मंदिर में पूजा, किया जा रहा विशेष अनुष्ठान
उज्जैन। लोकसभा चुनाव में भी देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को सर्वमान्य नेता मान लिया है। यही कारण है कि कल 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। तीसरी बार देश में मोदी सरकार बनने की खुशियां तो चारो और दिखाई दे ही रही हैं, लेकिन इन खुशियों के बीच किसी भी प्रकार की कोई अड़चन ना आए इसीलिए विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनों एक विशेष पूजन अर्चन और अनुष्ठान किया जा रहा है। बाबा महाकाल से यह कामना भी की जा रही है कि जिस प्रकार वे शत्रुओं का नाश करते हैं। उसी प्रकार नरेंद्र मोदी जी के भी सभी संकटों को हर कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान करें। इस अनुष्ठान को करने वाले महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आकाश गुरु ने बताया कि मोदी जी ने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सनातन धर्म को गौरवान्वित करने का प्रयास किया है। उनके अब तक के कार्यकाल में सबका साथ सबका विकास जैसे कार्य हुए हैं। मोदी जी ने इस पद पर रहकर देश की जनता की सेवा की है। इसीलिए हमारी मनोकामना है कि मोदी जी की तीसरी बार जब प्रधानमंत्री पद की शपथ लें तो उनके रास्ते में किसी प्रकार की अड़चन ना आए। उनकी सभी विपदाएं भी समाप्त हो जाएं। महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ ग्रह में किए जा रहे इस अनुष्ठान को लेकर उन्होंने बताया कि यह एक विशेष अनुष्ठान है, जिसके लिए बाबा महाकाल के शिवलिंग के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर रखकर भगवान का विशेष मंत्रो से पूजन अर्चन जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और पंचामृत अभिषेक किया जा रहा है।
प्रदेश की 29 सीट जीतकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जीता मोदी जी का दिल
पंडित आकाश गुरु ने बताया उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान में भले ही भारतीय जनता पार्टी इतनी सीट ना ला पाई हो जीतने की कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों का ही परिणाम है कि 29 सीटों में 29 सीट जीतकर डॉ. यादव ने यह साबित कर दिया कि वह अपनी पार्टी के प्रति आखिर कितने समर्पित हैं। उनके द्वारा की गई मेहनत का ही परिणाम है कि पूर्व के लोकसभा चुनाव में जो छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के पास थी, वह भी अब भारतीय जनता पार्टी जीत चुकी है और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का एक भी प्रत्याशी जीत हासिल नहीं कर पाया है।
पंडित आकाश गुरु ने बताया उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान में भले ही भारतीय जनता पार्टी इतनी सीट ना ला पाई हो जीतने की कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों का ही परिणाम है कि 29 सीटों में 29 सीट जीतकर डॉ. यादव ने यह साबित कर दिया कि वह अपनी पार्टी के प्रति आखिर कितने समर्पित हैं। उनके द्वारा की गई मेहनत का ही परिणाम है कि पूर्व के लोकसभा चुनाव में जो छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के पास थी, वह भी अब भारतीय जनता पार्टी जीत चुकी है और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का एक भी प्रत्याशी जीत हासिल नहीं कर पाया है।